Nexon EV की दुनिया पलटने आ रही है Kia EV9, लुक होगा रापचिक और देगी 565KM तक की रेंज

Published On:
Kia EV9

Kia एक ऐसी कंपनी है जो ना सिर्फ पेट्रोल और डीजल बल्कि अब इलेक्ट्रिक वाहनों के मार्केट में भी अपना नाम काम रही है। फिलहाल कंपनी ने अपनी कई नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों के निर्माण पर फोकस कर रही है, जो लुक से लेकर फीचर्स तक में काफी आधुनिक होने वाली हैं। ऐसी ही एक इलेक्ट्रिक कार है Kia EV9, जिसे लेकर उम्मीद है कि इस इलेक्ट्रिक कार को इस साल के अंत तक मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में ऐसा क्या खास है इसमें–

एडवांस फीचर्स

अगर बात Kia EV9 इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स की करे तो ऐसा बताया जा रहा है, कि कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक कार को बेहद ही आधुनिक और दमदार फीचर्स से लैस करके मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक कार में 2.3-इंच की दो स्क्रीन, 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, व्हीकल-टू-लोड, 9 एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसे दमदार फीचर्स के साथ सुरक्षा के तौर पर 9 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि Kia EV9 एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 565 किलोमीटर तक की दूसरी तय कर सकती है। इसके लिए इस इलेक्ट्रिक कार में 99.8kWh की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके साथ सिंगल मोटर के साथ रियर व्हील ड्राइव (RWD) और डुअल मोटर के साथ ऑल व्हील ड्राइव (AWD) का ऑप्शन भी मिलेग, जो इसे और भी खास बनाता है।

महाबली इंजन

Kia EV9 के फीचर्स तो कमाल के हैं ही इसके साथ ही इसका इंजन भी हाथी के सम्मान महाबली है। रिपोर्ट्स का कहना है कि रियर व्हील ड्राइव के साथ इसका मोटर 203PS की अधिकतम पावर और 350Nm के पीक टॉर्क के साथ 565 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। वहीं ऑल व्हील ड्राइव के साथ इस कार का मोटर 383PS की मैक्सिमम पावर और 700Nm के पीक टॉर्क के साथ 504 किलोमीटर रेंज देने में सफल होगा।

कीमत

फ़िलहाल कंपनी ने Kia EV9 इलेक्ट्रिक कार की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि ये इलेक्ट्रिक कार लगभग 80 लाख रुपए की शुरुआती एक्सशोरुम कीमत के साथ मार्केट में एंट्री ले सकती है।

Leave a Comment